श्रीश्याम बस सेवा समिति का वार्षिकोत्सव 17 को

मयूर महल में विराजेंगे खाटू के श्याम प्रभु

www.daylife.page 

जयपुर। श्री श्याम बस सेवा समिति खाटूश्यामजी का 11वां वार्षिकोत्सव शनिवार 17 दिसंबर को शाम सात बजे से चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्रीरामचंद्र में धूूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में आयोजित वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही है।

समिति के उपाध्यक्ष रवि ठेकेदार, महामंत्री अभिषेक अग्रवाल, मंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल, संगठन मंत्री अरूण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, प्रचार मंत्री मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के चांदपोल बाजार स्थित कार्यालय में बैठक की। वार्षिकोत्सव के लिए श्याम प्रभु को मयूर महल में विराजमान किया जाएगा। सिद्धहस्त कारीगर बाबा का दरबार सजाएंगे।

भजन संध्या में कोलकाता के सौरभ शर्मा, विवेक शर्मा, अहमदाबाद की डॉ. मिताली नाग के अलावा जयपुर के गोविंद शर्मा, अमित नामा, अविनाश शर्मा, गोपाल सैन, महेश परमार सहित भजन प्रस्तोता श्याम प्रभु के सजे दरबार में हाजिरी देंगे। अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर महाआरती के बाद भजन संध्या का श्रीगणेश होगा। पुष्प वर्षा के बीच श्रद्धालु भजनों की स्वर सरिता में डुबकी लगाएंगे।