सुरेन्द्र शर्मा सहित नामचीन कवि शहरवासियों के जीवन में धोलेगें हास्य रस की मीठास
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटैज की ओर से गुलाबी नगर जयपुर की स्थापना के तहत आयोजित समारोहों की श्रृंखला में बुधवार को सायं 6 बजे से राष्ट्रपति मैदान, शास्त्री नगर में शहरवासियों को हास्यरस की अनुभूतियां दिलाने हेतु कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
हैरिटेज निगम की महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के प्रायोजन में आयोजित किये जा रहे इस कवि सम्मेलन में हास्य, वीर रस व काव्यात्मक गीत से देश विदेश में अपनी पहचान बना चुके कवि अपनी कविताओं से गुलाबी नगरवासियों का भरपूर हंसने-हंसाने का मौका देगें व जीवन में हास-परिहास का महत्व भी रेखांकित करेगें।
श्रीमती गुर्जर ने बताया कि कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, अरूण जैमिनी, विनित चौहान, सुनील व्यास, पूनम वर्मा, सिद्धार्थ कुमार आदि नामी कवि समारोह में कविता पाठ करेगें।
महापौर श्रीमती गुर्जर ने गुलाबी नगरवासियों से अपील की है कि अपने व्यस्त समय में से फुर्सत के क्षण निकालें व परिवार सहित इस कवि सम्मेलन को सुनने पधारें। उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन मेें मंत्रीगण,सांसद, विधायकगण, उप महापौर पार्षदगण अधिकारीगण,समाजसेवियों, व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।