www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। केलाकाबास के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार के बजट अनुसार कृषि विभाग के खुला सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र वर्मा व धौला कृषि पर्यवेक्षक सीताराम शर्मा के सानिध्य में एनएसएसएम योजना के तहत किसानों को जौ की फसल का अच्छे प्रदर्शन हेतु बीज कीट का वितरण किया गया।
इस दौरान किसानों को रबी की फसल के दौरान फसल बुवाई व बीज के उन्नत तरीके से उपयोग कर फ़सल की गुणवता और अधिक पैदावार के बारे में विस्तार से कृषि पर्यवेक्षक सीताराम शर्मा व धौला सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र वर्मा द्वारा जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि किसानों से जन आधार, आधार, जमाबंदी, फोटो आदि दस्तावेज प्राप्त कर सामान्य वर्ग के किसानों को 25 अनुसूचित जनजाति के किसानों को 20 व अनुसूचित जाति के किसानों को 15 बीज के किट वितरित किए गए। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक उगन्ता चाहर, मेहफर मीणा सहित आसपास के टोडालडी, चिलपली, डुंगाकाबास् आदि गांव ढाणियो के किसान मौजूद थे।