www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पूर्व सरपंच लाडा का बास मदन लाल यादव ने जयपुर में लाल चंद कटारिया कैबिनेट कृषि मंत्री राजस्थान सरकार से मुलाकात करके जो बजट घोषणा में लघु और सामान्य किसानों में लो टनल कि क्वांटिटी को लेकर बात हुई मंत्री ने आश्वासन दिया है इसमें सुधार करेंगे और जो किसान बेल वाली फसलें उगाते हैं जाल पर लगाकर उसके ऊपर भी मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है की सरकार से सब्सिडी दिलाने की बात कही है और किसानों की आय कैसे बढे इस पर भी मंत्री से विस्तार से चर्चा की गई। मेरे क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक वेजिटेबल सब्जियां वह फ्रूट उगाए जाते हैं उसकी मंत्री महोदय ने प्रशंसा की।