www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को शास्त्री नगर भीलवाड़ा निवासी अतिक्ष कांकरिया पुत्र अभिषेक कांकरिया को 10 वर्ष की छोटी सी उम्र में 35 प्रकार के ‘‘रूबिक्स क्यूब‘‘ को 05 मिनट 12 सैकण्ड एवं 90 मिलीसैकण्ड में हल करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने पर शुभकामनाएं दी। मोदी ने श्री अतिक्ष कांकरिया को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुए प्रशंसा पत्र सौंपा और कहा की आप इसी तरह भविष्य में भी देश का गौरव बढ़ायें।