www.daylife.page
भीलवाड़ा। 41 वी राज्य स्तरीय जूनियर बालक व बालिका शूटिंग बॉल प्रतियोगिता जोधपुर के सूरसागर में आयोजित होने जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिये बुधवार को टीम की घोषणा की गई। जिला शूटिंग बॉल संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष कुणाल ओझा ने बताया कि कप्तान दिलकुश प्रजापत, नवीन सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह, निखिल सौमावत, अजय यादव, आरिश अली मंसूरी, पंकज कुमार सेन, पंकज लोहार, कन्हैया लाल पारिक, विवेकानंद शर्मा व बालिका वर्ग में कप्तान पायल रेगर, सुनीता रेगर, पूजा जाट, सिया खान, अनुष्का सेन, किरण रेगर, कोमल रैगर, दर्शिका लखारा, वर्षा लखारा, अदिती लक्ष्कार, दीपिका गहलोत, दिव्या कुमारी सासी, प्रतिक्षा जाट, टीम मैनेजर निर्मला कंवर टीम कोच विजय धाबई व केसर सिंह बल्ला होंगे।