राज्यपाल मिश्र को आप नेता पियूष शर्मा ने बधाई दी

www.daylife.page  

जयपुर। आम आदमी पार्टी नेता पियूष शर्मा ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर दीपावली की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया। यह शर्मा की एक शिष्टाचार मुलाकात थी। राज्यपाल मिश्र से कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें सबसे अहम मोरबी घटना जिसमें शर्मा ने गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने तथा घायलों और मृतकों को उचित मुआवजा मिलने की मांग की तथा राजस्थान में उचित शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। जिसमें बच्चियों के हाइजीन पर विशेष ध्यान देने के लिए अनुरोध किया। इस मौके पर शर्मा के साथ श्रीमती सुशीला मीणा तथा रविंद्र सिंह भी मौजूद थे।