भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो की ये स्वच्छ्ता टोली प्रत्येक रविवार को एक घंटा स्वच्छता का कार्य नियमित करती है चाहे कोई भी मौसम हो। अब जब सर्दी शुरू हो गयी है अधिकांश तरुणाई देर रात तक मोबाईल में लगी रहती है और सुबह देर से उठती है। वही लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चे बारह महीने सुबह नियमित खेल मैदान पर आकर अपने आपको निखारने में लग जाते है।
देश और समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अपने आप को झोंक देते है उसी का परिणाम है कि चार साल से ये स्वच्छता यज्ञ नियमित निरंतर जारी है। आज बापूनगर स्थिति पार्क में गाजर घास होने पर एक घंटे वहा श्रमदान कर उस पार्क को गाजर घास मुक्त किया। रिमझीम राठौड़, चंदा रेगर, किरण, पायल, वैष्णवी, कोमल, वंशिका, रिधिमा राठौड़, माही, भावना, टीना कुमावत, जाहन्वी, लवीना, मोनिका, बिलकिस, सुमन, दीपिका धोबी, जतिन, सहित अनेक लाडो ने कार्य किया।