जयपुर। बाल गोपाल योजना व मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज बाबू का टीबा ब्लॉक जयपुर पूर्वी के प्रांगण में मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफार्म योजना एवं बाल गोपाल दूध वितरण योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना एवं बाल गोपाल वितरण योजना के तहत विद्यालय में बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की गई। जिसके मुख्य अतिथि राबिया गुड एज पार्षद, शाहिद गुड एज ने बच्चों को बाल गोपाल दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अख्तर मेहंदी रिजर्व ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारम्भ
www.daylife.page