भीलवाड़ा। 66वीं माध्यमिक जिला स्तरीय शतरंज एवं नेटबॉल स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में आयोजित हुई। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के चारो वर्ग में 190 बालक बालिकाओं नेटबॉल में एवं 97 बालक बालिकाओं ने शतरंज में हिस्सा लिया।
नेटबॉल के निर्णायक शारीरिक शिक्षक रघुवीर कुमावत एवं शतरंज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कैलाश डाड थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भंवर लाल गर्ग पूर्व प्रधान पंचायत समिति सुवाणा,अध्यक्षता पार्षद लव कुमार जोशी थें। इस दौरान ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़, यशीन मोहम्मद, कुंदन शर्मा, नेटबॉल के खिलाडी कुलदीप शर्मा सहित छात्र छात्राए उपस्थित थी।