‘‘मन को सकारात्मक कैसे बनाये‘‘ विषय पर राजयोग शिविर का समापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कारागृह में ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा 5 दिवसीय ‘‘मन को सकारात्मक कैसे बनाये‘‘ विषय पर चल रहे राजयोग शिविर के समापन दिवस पर कैदियों को परमात्मा ज्ञान व जीवन परिवर्तन की शिक्षा दी। स्वयं को आत्मा समझ जब हम उस परमपिता परमात्मा को याद करेंगे तो हमारे विकर्म विनाश होगे और श्रेष्ठ कर्म करने की प्रेरणा मिलेेगी।

जिला कारागृह के अधीक्षक  भैरू सिंह ने बताया कि परमात्मा पहचान व मन की शांति के लिए बंदियों को मेडिटेशन करना सिखाया । अपने मन की आसुरी वृत्ति का दैवीय एवं श्रेष्ठ वृत्ति में कैसे परिवर्तत करें, इस पर समझाया गया।

आत्मा का परिचय देते हुए बताया कि हम स्वयं को आत्मा समझ परमात्मा को याद करें तो परमात्मा के गुण हमारी आत्मा में आते जाते है एवं इससे स्वयं पर सम्पूर्ण नियंत्रण होता है। समापन समारोह में जेल चिकित्सक  अभिषेक शर्मा सहित अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहे।