www.daylife.page
भीलवाड़ा। मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन इण्डियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा व युवा जनहित सेवा समिति द्वारा जश्ने ईदमिलादुन्ननबी (बारावफात) के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा किये गयें सहयोग का आभार प्रकट करते हुए जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू,एएसपी ज्येष्ठा मैत्री, उपाधीक्षक शहर नरेन्द्र दायमा व उपाधीक्षक राहुल जोशी, सीआई राजेन्द्र गोदारा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों कों माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित कर आभार प्रकट किया गया।
इस दौरान युथ प्रदेश अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का, वक्फ बोर्ड मेम्बर शब्बीर शेख, वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद रंगरेज,पूर्व प्रतिपक्ष नेता हाजी अब्दुल सलाम मंसुरी, नूर मेवाफरोश,सीएलजी मेम्बर अब्दुल हमीद शेख, कॉग्रेस नेता रियाज खान पठान, सदर फखरूद्दिन भिश्ती, पार्षद जहुर अली डायर, पार्षद फजले रऊफ सहित कई उपस्थित थें।