उपायुक्त स्वास्थ रोजाना सफाई व्यवस्था की करेंगे निगरानी
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने दीपावली पर शहर को स्वच्छ व बेहत्तर सफाई व्यवस्था को बनाये रखने केे लिए मंगलवार को समस्त जोन उपायुक्त, उपायुक्त स्वास्थ, उपायुक्त गैराज एवं अधीशाषी अभियंता की बैठक लेकर निर्देश दिये कि दीपावली पर शहर में सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं होगी।
महापौर ने निर्देश दिये कि समस्त जोन उपायुक्त एवं अधीशाषी अभियंता फिल्ड में रहेंगे एवं जहां भी सफाई, सिवरेज एवं अन्य समस्या से संबंधी शिकायत आये तो तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उपायुक्त गैराज को निर्देश दिये कि सफाई के सभी संसाधानों का पूरा उपायेग करेंगे एवं कहीं भी हो तो अन्य व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने कहा कि दो वर्षों बाद बड़े उत्साह से दीपावली का त्यौहार मनाया जायेगा इसलिए शहर में रोड़ लाईट के लिए निगम द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की उपायुक्त स्वास्थ रोजाना प्रभावी मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जो भी कार्मिक सफाई व्यवस्था में लापरवाही करेगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार ने बताया कि हूपरों को घर-घर कचरा संग्रहण के लिए पूरी तरह पाबंद किया हुआ है एवं जहां भी कचरा डीपो की शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, उपायुक्त राजस्व श्रीमति दीपाली भगोतिया, उपायुक्त गैराज, आदर्श नगर जोन, हवामहल-आमेर जोन, किशनपोल जोन एवं सिविल लाईन जोन के उपायुक्त एवं अधीशाषी अभियंता उपस्थित थे।