भगवान चारभुजानाथ के लगाया छप्पन भोग, छाया भक्ति का रंग

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजाजी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में भगवान चारभुजानाथ के छप्पन भोग का आयोजन किया गया। तोषनीवाल परिवार की ओर से लगाए गए छप्पन भोग के दौरान भगवान चारभुजानाथ की भक्ति का रंग भी छाया रहा। भजन गायिका मधु काबरा ने भगवान चारभुजानाथ की भक्ति आराधना में भजन प्रस्तुत किए तो माहौल भक्तिपूर्ण हो गया एवं तोषनीवाल परिवार के सदस्यों के साथ ही वहां मौजूद भक्तगण भी नृत्य करने लगे। इस दौरान भगवान चारभुजानाथ के जयकारे गूंजते रहे। छप्पन भोग के बाद महाआरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया।