www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के आजाद चोक स्थित साड़ी व्यापारी ने कोतवाली पुलिस थानें में हनीट्रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार आजाद चैक निवासी छप्पन वर्षीय व्यापारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके गांव में जमीन है। जिसें श्रीमती पुष्पा व उसके पति ने सिजारें पर ले रखी है। एवं रूपयें भी उधार ले रखे है। जिसको अभी तक पुनः नही लौटाया है। पांच छ माह पूर्व पुष्पा व उसके साथ जमनी उर्फ कमला व लीला देवी दुकान पर आई थी। और कुछ साडिया व पांच,छ हजार रुपये उधार लेकर गई। 22 जून को पुष्पा का फोन आया कि में चौराहे पर खडी हुुॅ।
रुपये आकर ले जाओ जब में पानी की टंकी के पास चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर लीला, जमनी उर्फ कमला दोनो खडी थी। दोनो ने कहा कि घर चलो रूपये घर पर दे देगें। में उनके साथ घर चला गया। जहां उन्होंने कमरे में बैठाया। और गेट बंद कर दिया। इस दौरान उन्होंने मारपीट कर कपडे उतारकर विडियो बनाया एवं फोटो खिचें। चार दिन बाद उपरोक्त फोटो व विडियो उसकी पत्नी के मोबाइल पर डालकर पांच लाख रुपये मागे नहीं देने पर छेडछाड व बलात्कार के मामले में फसाने की धमकी दी। तब से धमकी देकर ब्लैकमेल करते आ रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जीसिंह को सौंप दी।