www.daylife.page
भीलवाडा। जिला निजी बस एसोसिएशन ने आगामी होने वाले आम चुनावों में किराया बढ़ाने सहित अन्य मांगो को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी जयपुर एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा है। जिला महासचिव जगदीश ओझा ने बताया कि राज्य सरकार ने चेचिस बीमा सहित अन्य सभी करों में बढ़ोतरी की है। लेकिन आम चुनावों में बसों के अधिग्रहण पर दी जाने वाली राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
जब सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जा सकता है तो जो बसे चुनावों में लगती है, चुनावों में ड्यूटी करती है उनको पैसा बढ़ाकर दिया जाना चाहिए। साथ ही रीट परीक्षाओं में जिस भुगतान प्रणाली से भुगतान किया है उसी प्रणाली एवं आधार से आगामी चुनावों में भुगतान किया जायें। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष कलीम काजी, मनोज पारीक,बाबूलाल आगाल सहित कई बस मालिक उपस्थित थे।