www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में एस.सी.ई.आर.टी. उदयपुर द्वारा जिला स्तरीय रोल प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.वि.राजेन्द्र मार्ग श्याम लाल खटीक ने की एवं मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा श्री योगेश पारीक एवं विशिष्ठ अतिथि एवं मुख्य निर्णायक सीबीईओ करेड़ा प्रहलाद चन्द्र पारीक, प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.वि.रीछड़ा रामेश्वर प्रसाद जीनगर, व0अध्या0 रा.उ.मा.वि.रीछड़ा हरीश कुमार पंवार थे।
जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में रा.बा.उ.मा.वि. गुलमण्डी प्रथम, स्वामी विवेकानंद रा.मॉ.वि. आसीन्द द्वितीय तथा रा.बा.उ.मा.वि. बनेड़ा तृतीय रहे। जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में रा.उ.प्रा.वि.सरदारपुरा प्रथम, स्वामी विवेकानन्द रा.मा.वि. आसीन्द, द्वितीय तथा रा.बा.उ.मा.वि. बनेड़ा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों कोयोगेश पारीक, सीडीईओं, ने पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या श्रीमती उषा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन व्याख्याता श्रीमती संध्या रानी सिंह ने किया।