घड़साना। पटेल सहशिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से देश में राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया। समारोह में महाविद्यालय निदेशक निहालचंद बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को फल वितरित किए गए।
पटेल सहशिक्षा शिक्षक महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया
www.daylife.page