चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार के लिये कलक्टर, एसपी ने लगाई दौड़

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये जिले के आलाअधिकारी कलक्टर आशीष मोदी,एसपी आदर्श सिद्वू सहित अन्य अधिकारियों ने गुरूवार को सूचना केन्द्र चैराहे से शहर की सड़कों पर दौड लगाई। इस दौड में बड़ी संख्या में स्कूल,कॉलेज के विद्यार्थियों सहित शहरवासियों ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे दीपक माली, वीरेन्द्र सिंह व महेन्द्र साल्वी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, पूर्व सभापति नगर परिषद ओम नराणीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, अति. सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, जिला आरसीएच अधिकारी डा. संजीव शर्मा, सहित कई अधिकारी उपस्थित थें।