पार्षद जायदा ने दो माह का वेतन मुनेश गुर्जर को गायों के इलाज के लिए दिये

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के वार्ड 23 की वार्ड पार्षद श्रीमति जायदा बानो चिराणियां ने सभी वार्ड पार्षदों एव आमजन के लिए एक मिशाल पेश करते हुए लंपी बीमारी से पीड़ित गायों के उपचार हेतु 2 माह के वेतन भत्ते महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर को सुपुर्द किये।

वार्ड पार्षद चिरणियां ने अपील की है कि जिस तरीके से हम सब खुशी के मौकों पर हजारों रूप में बिना वजह के खर्च कर देते है। मैं समाज सेवी संगठनों, एनजीओ, सभी पार्षदों को व अन्य संगठनों से अपील करती हूं कि हम सबको निगम हैरिटेज में कुछ ना कुछ राशि, दवाईया, औषधियां, गुड़ व इनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ, हिंगोनियां गोशाला या हमारी आसपास में पीड़ित गायों की मदद करनी चाहिए।

राज्य सरकार अपने स्तर पर गायों में लंपी वायरस हेतु सुचारू रूप से ईलाज व सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है इसके साथ हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब भी पीडित गायों के लिए कुछ ना कुछ सहयोग करें।