जयपुर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार सहित नाथद्वारा पहुंचे। उपराष्ट्रपति ने श्रीनाथ मंदिर पहुंचकर सपत्नीक श्रीनाथ के दर्शन किए। उपराष्ट्रपति इसके बाद तत्पदम उपवन मिराज कैंपस, नाथद्वारा पहुंचे और वहां विशाल शिव प्रतिमा का अवलोकन किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, राजसंमद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।