एयू उद्योगिनी आत्मनिर्भर योजना "मेरा गांव मेरा व्यवसाय" का शुभारंभ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। एयू बैंक ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्योर इण्डिया ट्रस्ट के क्रियान्वयन से एयू उद्योगिनी योजना चला रहा है , इस कार्यक्रम के अंतर्गत चोमू तहसील के 20 गांवों से चयनित 17 महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रोत्साहित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर के मुख्य आतिथ्य में टांकरडा,सामोद, जैतपुरा,मोरीजा,सामोद,विजय सिंहपुरा,तिगरिया, फतेहपुरा आदि गांवों में ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग,किराना स्टोर, जनरल स्टोर, कॉस्मेटिक,सब्जी भंडार,क्लॉथ स्टोर,ड्राईक्लीन,बैंगल्स आदि उद्योगिनी स्थलों का फिता काटकर, मिठाई वितरण कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में प्योर इण्डिया ट्रस्ट के मोबलाईजर पदाधिकारी राजेंद्र सैनी,सन्तोष कुमार वर्मा, सहायक मेनैजर कैलाश वर्मा आदि उपस्थित रहे। एक महिला द्वारा व्यवसाय शुरू करने की बात सुनते ही समाज का रूढ़िवादी चेहरा सामने आ जाता है और अगर महिला ग्रामीण क्षेत्र की हो तो उनको प्रोत्साहित करने की संभावना शून्य हो जाती है। हम बहुत सी बाधाएँ गिनाए सकते हैं जैसे घरवालों का सहयोग नहीं करना, घर से बाहर नहीं जाने कार्य करना, पूंजी नहीं होना,कौशल ज्ञान का अभाव या अशिक्षित होना आदि। 

एयू उद्योगिनी परियोजना से गाँवों की सेंकड़ों महिलाओं ने अपनी मनपसंद का व्यवसाय प्रारंभ किया है।  यह गर्व का विषय है कि हर महिला प्रति माह 3000 से 20,000 रूपए तक आय अर्जित कर रही हैं। प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने बताया कि अगर किसी परिवार में महिला आर्थिक रूप से सशक्त हो जाती है तो वह पूरे परिवार का ख्याल रखकर परिवार को खुशहाल बना  सकती है | इसीलिए हमारा प्रयास है अधिकाधिक  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह कार्यक्रम शुरू किया गया है वर्तमान में यह कार्यक्रम दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम,हैदराबाद,लो बेंगलुरु, अटारी वाघा बॉर्डर, जयपुर, करौली व गोवाहाटी में सफलता पूर्वक चल रहा है।  

वर्तमान में एयू बैंक के सहयोग से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है | योजना में हर महिला को हजारों रूपए की आर्थिक मदद, व्यावसायिक मार्गदर्शन, उत्पाद बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है।  इसके साथ साथ हर महिला उद्यमी के यहाँ मुफ्त चिकित्सा शिविर,नेत्र जाँच शिविर, आर्थिक प्रबंधन कार्यशाला एवं अन्य जनकल्याण के कार्यक्रम किये जा रहें हैं। इसके महिला उद्यमियों को अपना व्यवसाय बढाने  में मदद मिलेगी। 

एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया ने बताया कि एयू उद्योगिनी, एयू फाउंडेशन की एक आजीविका और महिला सशक्तिकरण पहल है जिससे ग्रामीण महिलाओं को एक स्थायी व्यवसाय मॉडल के साथ ग्रामीण स्तर के उद्यमियों में बदलने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित हो रही है। यह कार्यक्रम ग्रामीण और अर्ध-शहरी महिलाओं के समूहों को आय/रोजगार सृजन कौशल के साथ प्रशिक्षित करता है, जिसमें कई सॉफ्ट स्किल्स और व्यावसायिक कौशल शामिल हैं,साथ ही बैकवर्ड और फॉरवर्ड मार्केट लिंकेज,कच्चे माल की खरीद और तैयार उत्पाद की बिक्री भी शामिल है।

इस अवसर पर कंचन देवी टांकरडा, लक्ष्मी देवी जैतपुरा ,नाजिया बानो तिगरिया, गायत्री देवी सामोद, दिव्या देवी फतेहपुरा, कविता देवी विजयसिहंपुरा से उपस्थित रहे।