राज्य अतिथि धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भीलवाड़ा पहुंचेे

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। मुख्य अध्यक्ष दाऊदी बोहरा संप्रदाय धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त) बुधवार को उदयपुर से भीलवाड़ा पहुंचें। भीलवाड़ा के बाद 21 अक्टूबर को आमेट कांकरोली जाएंगे। जबकि 22 अक्टूबर को नाथद्वारा में रुकेंगे। 23 अक्टूबर को फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़ रुकेंगे। 25 अक्टूबर को भादसोड़ा, कानोड़ में प्रवास करेंगे। उसके बाद 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक भींडर प्रवास के बाद सूरत लौट जाएंगे।