ग्रेटर महापौर शील धाबाई ने वार्ड 82 एवं 69 दौरा किया


www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर शील धाबाई ने मानसरोवर क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। इस सघन दौरे में वार्ड 82 एवं 69 मुख्य रहे जहाँ साथ रही अधिकारीयों की टीम को दीपावली पूर्व सफाई व्यवस्था करवाने एवं त्योहारों के समय सफाई के पुख्ता इन्तिजाम के लिए भी कहा।