जैन संस्कार महिला मंच ने सामायिक करके मनाया 23वां स्थापना दिवस

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। संथारा साधक प्रज्ञा महर्षि गुरुदेव श्री रमेश मुनि जी महाराज के सुशिष्य संस्कार सूर्य मंच प्रणिता युवा केसरी उप प्रवर्तक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि महाराज द्वारा स्थापित श्री अखिल भारतीय जैन संस्कार मंच का 23 वा स्थापना दिवस गुरूवार को सुवाणा स्थित जैन उपासरे में सदस्याओं ने जाप एवं सामाईक करके मनाया। मंच की अध्यक्षा शालू चपलोत ने बताया की मंच कि इस दौरान प्रांतीय अध्यक्षा सपना तातेड, प्रांतीय मंत्री ज्योति टुकलिया, कोषाध्यक्ष प्रियंका चोधरी, सरोज चपलोत, विजयलक्ष्मी हिंगड़, शीला सुराणा, लक्ष्मी हिंगड़, सुमन हिंगड़, चीनू चपलोत,सुमिता हिंगड़,खुशबू चपलोत, पुष्पा चपलोत,सीमा हिंगड़,आशा चपलोत,मंजू चपलोत,पारस हिंगड़ इत्यादि सदस्याए उपस्थित थी।