www.daylife.page
भीलवाड़ा। धनवंतरी जयंती के उपलक्ष में आयुर्वेद विभाग द्वारा मनाए जा रहे आरोग्य सप्ताह के दूसरे दिन एकीकृत आयुष चिकित्सालय परिसर स्थित आंचल प्रसूता केंद्र पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया गया। आरोग्य सप्ताह के नोडल प्रभारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में पीएमओ डॉ जीएल शर्मा एवं केंद्र प्रभारी डॉ प्रियदर्शिनी शर्मा के नेतृत्व में 0 से 5 वर्ष के 150 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया।
स्त्री रोग व निःसंतानता विशेषज्ञा डॉ. प्रियदर्शिनी शर्मा के अनुसार स्वर्ण प्राशन में स्वर्ण भस्म, गिलोय, ब्राम्ही, शंखपुष्पी, शहद अश्वगंधा आदि औषधियों का मिश्रण बच्चों को पिलाया जाता है, इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और सर्दी जुकाम और अन्य बीमारियों से बच्चे कम बीमार पड़ते हैं साथ ही बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने उचित शारीरिक व मानसिक विकास में भी यह सहायक है। इस दौरान आंचल प्रसूता केंद्र सह प्रभारी श्रीमती पुष्पा शर्मा, संजय गोरन, निशा शर्मा, संगीता मीणा, मुकेश कुमार आदि का सहयोग रहा। कल आरोग्य सप्ताह के तीसरे दिन छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिनचर्या एवं ऋतुचर्या तथा आदर्श जीवन शैली के बारे में बताया जाएगा।