गणपति विसर्जन के मामले में मुकदमा दर्ज करने का विरोध

प्रकाश चपलोत जैन 

ww.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्री गणपति बाल मंडल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के दौरान अनंत चतुर्दशी के दिन शहर में निकाली गई शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा को गोल प्याऊ चैराहे से पहले रोकने, महिलाओं एवं डीजे वालो के साथ में धक्का-मुक्की करने के बाद गणपति माल मंडल की महिलाएं पुरुष सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर मण्डल के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त हो गया। 

सोमवार को मण्डल से जुडे पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजेश गोयल को ज्ञापन देकर मुकदमा उठाने की मांग की। इस दौरान बजरंग दल के अध्यक्ष गणेश प्रजापत, कैलाश सोनी, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विजय ओझा, गणपति बाल मंडल के अध्यक्ष बादल सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सोनू यादव, महामंत्री संजय शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे। ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस द्वारा किसी भी सदस्य को परेशान नहीं किया जाए अन्यथा हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा।