एक दर्जन विद्युत चोरी के मामले पकड़े, जुर्माना लगाया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शहर के सांगानेर कालोनी, नेहरू विहार, दादाबाड़ी, तिलक नगर, आर.सी.व्यास कालोनी, रमा विहार,सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए। 12 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जिन पर 2.10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। उसके अलावा कोटड़ी उपखण्ड के बिरमियास, गोटा का खेड़ा, अखेपुर, जावल आदि क्षेत्रों में 15 विद्युत चोरी के मामले पकड कर 2.30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया। अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) सुशील कुमार सिंह, ने बताया कि जुर्माना राशि 15 दिवस के भीतर नहीं जमा कराने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।