जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल में शिक्षक दिवस हर वर्ष की भांति बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आगाज बच्चों ने क़ुरान शरीफ की आयत पढ़ कर किया। इसके बाद मुफ़्ती सिराज ने उस्ताद और शागिर्द के बारे मे तफसील से समझाया साथ ही विद्याथियों ने नात व कविताएं भी प्रस्तुत की।
प्रोग्राम मे मदरसा के सचिव कारी इस्हाक ने उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी को सम्मानित क्या गया। अमीन कायमखानी ने टीचरों और बच्चों की हौसला हफजाई की ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मदरसा के सभी टीचर्स को मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल की तरफ से Best Teacher का सर्टिफिकेट भी दिया।
कार्यक्रम के अंत मे मदरसा के सचिव क़ारी इशहक ने अपने विचार प्रस्तुत किये और टीचर्स एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्य्क्ष अमीन कयामखानी, जनाब मुफ़्ती सिराज, कारी सोयब क़ासमी एवं मदरसे के सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।