www.daylife.page
भीलवाड़ा। उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) व्यक्तियों के पहचान पत्र बनवाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का National portal for transgender persons वेबसाइट पर इच्छुक व्यक्ति द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल पर आवेदन करने के पश्चात् निःशुल्क पहचान पत्र बनवाया जा सकता है। पहचान पत्र बनवाने के पश्चात् विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि उभयलिंगी समुदाय के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मय अनुरक्षण भत्ता, फीस, आवास, दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकती है इसके अलावा उभयलिंगी समुदाय के व्यक्ति द्वारा स्वरोजगार व व्यवसाय स्थापित करने हेतु ऋण व अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। इसी के साथ लिंग परिवर्तन के लिए भी आवश्यक आर्थिक सहायता इच्छुक पात्र व्यक्तियों को प्रदान की जा सकती है। मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से संचालित व्यावसायिक तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्धारित फीस एवं अन्य खर्चों की पुनर्भरण प्राप्त किया जा सकता है।