www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्थान सेपक तकरा संघ एवं भीलवाडा सेपक तकरा संघ के संयुक्त तत्वावधान में फॉर आर्म्स साइक्लोजी इण्डोर स्टेडियम सांगानेर में आयोजित 32वीं सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें पुरूष एवं महिला वर्ग में जोधपूर टीम चेम्पियन रही।
आयोजक सचिव कल्पना कंवर कानावत ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी,अध्यक्षता नगर परिषद सभापति राकेश पाठक विशिष्ठ अतिथि नेमकुमार सिंघवी,विश्वबन्धुसिंह राठौड,रोशन डाड, प्रदेश अध्यक्ष टी.के. सिंह व चेतन पंवार ने विजेता टीम को पुरूस्कार प्रदान किये। संघके अध्यक्ष अभिजीत सारड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला दोनो वर्गो के 350 खिलाड़ियो ने भाग लिया। पुरूष वर्ग में द्वितीय बाडमेर, तृतीय झुन्झुनु व चतुर्थ स्थान पर सीकर टीम रही।
जबकि महिला वर्ग में द्वितीय झुन्झुनु, तृतीय जयपुर व चतुर्थ भीलवाड़ा टीम रही। डबल इवेन्ट में पुरूष वर्ग में प्रथम बाडमेर,द्वितीय जोधपुर,तृतीय झुन्झुनु व चतुर्थ स्थान पर जयपुर वही महिला में महिला वर्ग में प्रथम जोधपुर, द्वितीय झुन्झुनु, तृतीय जालौर व चतुर्थ स्थान पर जयपुर टीम रही। संघ के उपाध्यक्ष बिश्लेश्वर डाड, सन्दीप सिंघवी, चेतन शर्मा, उषा तिवाडी, श्यामलाल पायक,गोविन्द धोबी,दिनेश गुप्ता,सतीश काबरा,महेशकुमार सांवरिया,गौरीशंकर बैरवा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोशन देवपुरा ने किया।