www.daylife.page
जयपुर। स्वच्छ नगर संस्था की महत्वपूर्ण मीटिंग संस्था व राजसीको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में जयपुर में बढ़ रही नागरिक समस्याओं विशेषकर स्वच्छता, यातायात, दुर्घटना, अतिक्रमण, बढ़ते अपराध, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर विस्तार से चर्चा कर चिंता व्यक्त की गई और निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में विकास समितियों, जन प्रतिनिधियों, स्थानीय अधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रीगणों को आमंत्रित कर लगातार संगोष्ठियां आयोजित की जाये और प्राप्त सुझावों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु विभागों को प्रभावित किया जाये।
निर्णय लिया गया कि शहर के विभिन्न वार्डो की विकास समितियों, अन्य संस्थाओं को साथ लेकर प्रभावशाली ढंग से जन समस्याओं पर विचार कर उनको दूर करने का प्रयत्न किया जाये। संबंधित मंत्रीगण, उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जाये। सर्वप्रथम बैठक जयपुर में बढ़ती यातायात समस्याओं व दुर्घटनाओं तथा बढ़ते अतिक्रमण को लेकर आगामी पखवाडे में की जायेगी।
मीटिंग में उपस्थित शहर के वरिष्ठजनों ने चिंता व्यक्त की कि दोनों निगम व जेडीए तथा अन्य विकास संस्थाओं में आपसी तालमेल व समंवय नहीं है और जनता को सरकार की जनहितकारी नीतियों का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में कमी से जन-जन परेशान है, पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डा. सत्यनारायण सिंह ने इस संबंध में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से योजना प्रस्तुत की और नगर में युवकों में बढ़ती नशाखोरी रोकने के लिए तेजी से बड़े स्तर पर प्रयास करना प्रारम्भ करना बताया। मानद मंत्री भरत कुदाल आगामी 2 अक्टुबर को यातायात प्रबन्धन पर संगोष्ठी का आयोजन करेंगे।
मीटिंग में एकट बोध ग्राम के अध्यक्ष सत्येन चतुर्वेदी, फोर्टी के उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल, पार्षद सुनिता मावर, भरत कुदाल, नृसिंग कुमार गुप्ता एडवोकेट, ओ.पी. यादव, गौरीशंकर गुप्ता, मदनमोहन मित्तल को संगोष्ठी आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। अरूण अग्रवाल ने विभिन्न व्यापारिक सगठनों/संस्थाओं को कार्यक्रम में जोड़ने का आश्वासन दिया।