जयपुर। विधाणी आश्रम में छह दिवसीय पचपनवां विधानी परिक्रमा महोत्सव गुरूवार को अखंड रामधुनि के साथ शुरू हुआ। मिथिला बिहारी महाराज के सान्निध्य में ठाकुर जी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद आरती हुई। लक्ष्मी निधि और सरजू बिहारी ने बताया कि 27 सितंबर तक अखंड रामधुनि और भजन होंगे। विधाणी के अलावा आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में रामधुनि और भजनों में शामिल होंगे।
मुख्य आयोजन आश्विन शुक्ला द्वितीया, मंगलवार 27 सितंबर को स्वामी भजनानंद महाराज बड़े बाबा, स्वामी चेतनदास महाराज छोटे बाबा, मां साहब बनारसी देवी के पाटोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। पारंपरिक शोभायात्रा आश्विन शुक्ला द्वितीया मंगलवार, 27 सितंबर को गोनेर के मंदिर जगदीश महाराज से अपराह्न साढ़े तीन बजे रवाना होगी। गाजेबाजे के साथ रवाना होने वाली शोभात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए देर शाम विधाणी आश्रम पहुंचेगी।