हिन्दू जागरण मंच : चित्तौड प्रांत बैठक संपन्न

www.daylife.page

चित्तौड़/भीलवाड़ा। हिन्दू जागरण मंच चितौड प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील बांगड़ ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच चित्तौड प्रांत की बैठक उदयपुर महानगर में स्थित होटल रुद्रा पेलेस पर संपन्न हुई।

बैठक में आशीर्वचन मेवाड महामंडलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री, मुख्य मार्गदर्शन राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय मुरली मनोहर  एवं चित्तौड़ प्रांत संयोजक  रविकांत त्रिपाठी का प्राप्त हुआ।

दीप प्रज्वलन एवं भारत माता पूजन के साथ गीत के पश्चात बैठक का प्रथम सत्र प्रात 10:30 बजे प्रारम्भ हुआ।प्रथम सत्र मे सभी के परिचय के पश्चात माननीय मुरली मनोहर ने हिन्दू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक में हुए निर्णयो एवं परिवर्तनो की जानकारी देते हुए संगठन की कार्य पद्धति,रीति नीति की जानकारी देते हुए संगठन रचना एवं आयामो की रचना की जानकारी दी।

तत्पश्चात द्वितीय सत्र में रविकांत  त्रिपाठी ने संगठन के वार्षिक कार्यो के जिला एवं महानगरशह जानकारी ली। अखण्ड भारत दिवस के कार्यक्रमो का वृत लिया एवं नवरात्रि मे विजयादशमी पर्व एवं शक्ति पूजन के लक्ष्य की जानकारी लेते हुए अक्टूम्बर माह मे ही प्रत्येक जिला, महानगर मे एक दिवसीय अभ्यास वर्ग,विभाग अभ्यास वर्ग एवं दिसम्बर माह मे प्रांतीय वर्ग तय किये गए। प्रांत मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने भीलवाड़ा का वर्त प्रस्तुत किया। 

अन्त में मेवाड महामंडलेश्वर रास बिहारी शरण शाश्त्री ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि हिन्दू जागरण का कार्य ईश्वरीय कार्य हे ओर हम सभी सौभाग्य शाली हे कि यह कार्य करने का सुअवसर मिला हे। बैठक में प्रांत के विभिन्न जिला, महानगरो से पदाधिकारी  उपस्थित थे।अन्त मे शान्ति पाठ के साथ बेठक का समापन हुआ।