मस्जिद परिचय से हिन्दू-मुस्लिम आपस में और नज़दीक आएंगे

www.daylife.page 

जयपुर। जमात ए इस्लामी हिंद शास्त्री नगर जयपुर की ओर से शास्त्री नगर कन्वीनर डॉक्टर नासिर ने मस्जिद मोहम्मदी विद्यानगर में मस्जिद परिचय नाम से एक परिचर्चा रखी गई जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के हिंदू भाई कैलाश यादव, आशीष, अशोक संतानी, निजाम भाटी व सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विद्यानगर के व्यापारी व कई सामाजिक संगठनों ने परिचर्चा में हिस्सा लिया जिसमें जमात-ए-इस्लामी के डॉ. इकबाल सिद्दीकी व इंजीनियर मोहम्मद रमजान ने तफ्सील से इस्लाम व नमाज के बारे में जवाब दिया। 

काफी तादाद में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के धर्म, पर्व व रीतिरिवाज के बारे में तफ्सील से एक दूसरे को बताया। बहुत ही प्यार, सौहार्द के साथ चले इस प्रोग्राम की सराहना की गयी और जगह जगह ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने की बात हिंदू-मुस्लिम लोगों ने की।  इस अवसर पर कुरान मजीद की आयतों से. डॉ इकबाल व इंजीनियर रमजान ने यह बताया की इस्लाम एक शांति का धर्म है इस प्रोग्राम का मकसद भाईचारा बढ़ाना व संवाद के जरिए एक दूसरे के धर्म के प्रति नफरत मिटाना रहा है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की जिनमें विधायक प्रत्याशी एवं समाजसेवी सीताराम अग्रवाल, स्थानीय पार्षद, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं विद्याधर नगर थाना अधिकारी एवं शास्त्री नगर थाना इंचार्ज मुख्य रहे। 

मोहम्मदी मस्जिद विद्याधर नगर में इस सफल आयोजन के लिए स्थानीय मुअज़्ज़िज़ लोगों, विधाधर नगर के हिन्दू, मुस्लिम भाईयों के साथ मस्जिद कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने तशरीफ़ लाये मेहमानों के लिए सराहनीय सेवाएं एवं सहयोग दिया, जिसकी सभी मेहमानों ने तारीफ की।(PR)