www.daylife.page
भीलवाड़ा। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मंडल के सदस्यों के हो रहे चुनावों में अधिकारियो द्वारा जानबुझकर गडबडझाला किया जा रहा है। इसके खिलाफ पूर्व में भी भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली के नेतृत्व में जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। इसी के तहत मंगलवार को भी भाजपा जिलाध्यक्ष तेली के नेतृत्व में पुनः जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
तेली ने बताया कि बनेड़ा तहसील के भीमपुरा सरदार नगर निवासी भंवर खाॅ पुत्र धन्ने खा ने संचालक मंडल के सदस्य के रूप में वार्ड संख्या 02 से चुनाव लडने के लिये फार्म भरा। जिसका चुनाव चिन्ह नारियल है। बाद में इसी व्यक्ति ने अर्निया घोडा ग्राम स्थित सहकारी समिति में भी अपना नाम अपने भाई की जगह लिखवाकर निर्विरोध अपने आप को निर्वाचित करा लिया। ऐसे में सवाल उठता है कि एक ही व्यक्ति दो जगह से चुनाव केसे लड सकता है जबकि अर्निया घोड़ा गांव की मतदाता सूची संख्या 386 पर उसके भाई मोहम्मद हुसैन खाॅ पुत्र भुरे खाॅ दर्ज है।
जिसको निर्वाचन अधिकारी ने नजरअंदाज किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि भंवर खां के निर्विरोध निर्वाचन को खारिज किया जायें। साथ ही दोषी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबित किया जायें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।