महापौर मुनेश गुर्जर ने पार्षदों के साथ हिंगोनियां गौशाला का किया दौरा
गौशाला में लंपी बिमारी से पीड़ित गायों के उपचार व व्यवस्थाओं की ली जानकारी
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने अधिकारियों व पार्षदों के साथ हिंगोनिया गौशाला का दौरा कर लंपी बीमारी से पीड़ित गायों के उपचार एवं स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने गायों के बाड़ों में जाकर लंपी बीमारी से पीड़ित गायों के लिए किये जा रहे उपचार की जानकारी लेते हुए कहा कि गौशाला में 1092 बीमार थी जिसमें से 1020 सही हो चुकी है व 72 गायों का उपचार हो रहा एवं हिंगोनिया गौशाला में एक भी गाय की मौत नहीं हुई है।
महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि गौशाला में सभी जगह पर नियमित रूप से फोगिंग व सेनीटाईजेशन किया जा रहा है एवं बीमार गायों को स्वस्थ गायों से अलग रखा जा रहा है एवं स्वस्थ गायों को 10 दिन अलग रखने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ गायों के बाड़े में भेजा जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा प्रमाणित औषधीय निर्मित लड्डू खिलाया है। गायों के लिए पिंजरे व एंबूलेंस भी बढ़ा दिये गये है एवं सरकार द्वारा दिया जाने वाला गौसेस छ माह से नौ माह तक बढ़ा दिया गया है।
श्रीमति गुर्जर ने कहा कि मेरे द्वारा भी लगतार मॉनिटरिंग की जा रही है एवं प्रशासन भी नियमित रूप से अच्छा कार्य कर रहा है। वार्ड पार्षदों को गायों की दवाईयां प्रदान की जायेगी, जिससे वे अपने वार्ड में गायों को दवाईयां देंगे, वहीं जोन वाईज कैंप लगाये जायेंगे जहां पर सरकार द्वारा दी जाने वाली किट प्रदान की जायेगी, यदि किसी व्यक्ति को किट लेने में परेशानी हो तो वह जोन से प्राप्त कर सकता है।