जन्मदिन पर दिया गया सम्मान याद रहेगा : डॉ. शिखा मील

मोहम्मद फरमान पठान

www.daylife.page 

चौमू। कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार व दयालु जनता की तन मन से सेवा करने वाली महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा मील को लोगों ने उनके जन्मदिन पर 121 मीटर का साफा बांधकर चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया हैं। कई मरीजों ने उनको दिल से दुआए भी दी हैं। 

उल्लेखनीय हैं कि जयपुर जिले के चौमू कस्बे में स्थित बराला फार्म हाउस पर प्रयास फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ शिखा मील का जन्मदिन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ समारोह में लोगों ने डॉ शिखा मील को 121 मीटर का साफा पहनाकर चुनरी ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया सर्व समाज के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर को बधाई दी। 

समारोह में डॉ. शिखा मील ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर सर्व समाज के लोगों ने जो सम्मान किया है उसे हमेशा याद रखूंगी। कार्यक्रम में डॉ. ग्यारसी लाल बराला, डॉ. श्रवण बराला, डॉ. हनुमान बराला, डॉ. बाबूलाल बराला, डॉ. अमित बराला, पूर्व पार्षद हनुमान गौरा, सामोद पुलिस थाना प्रभारी पूजा पूनिया, ग्राम विकास अधिकारी ओम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल डोडवाडिया, अंतरराष्ट्रीय भविष्यवाणी वक्ता रविंदर आचार्य, राजेंद्र प्रसाद चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. अमित बराला ने नव आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।