बाईक से लोहार्गल जाने वाले माहेश्वरी समाज के युवाओं का अभिनंदन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। माहेश्वरी समाज के उत्पति स्थल लोहार्गल जाने वाले उदयपुर के बाईक सवार युवकों का शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचने पर जिला माहेश्वरी महिला संगठन, श्रीनगर माहेश्वरी सभा और भोपालगंज माहेश्वरी क्षेत्रिय सभा की ओर से उदयपुर के युवा अतुल माहेश्वरी और प्रकाश माहेश्वरी का शाॅल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। 

इस दौरान श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नारानीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, सीमा कोगटा, प्रीति लोहिया, केदार जागेटिया, अतुल  राठी, अनिल झंवर, दिनेश जागेटिया, मधु देवपुरा, अनिला अजमेरा कल्पना सोमानी, निशा सोनी, भारती बाहेती, रीना डाड, अनीता सोमानी, सुधा चांडक, अमिता मूंदड़ा, आशा माहेश्वरी, सुनीता सोमानी, सुमन सोमानी, राधा न्याति, कृष्ण गोपाल जागेटिया, सत्यनारायण मुन्दडा, दिलीप तोषनीवाल, लक्ष्मीनारायण काबरा, प्रमोद डाड, दिनेश काबरा, शांतिलाल डाड, लादू लाल सोनी, अरविंद चैचानी, कैलाश तोतला कई उपस्थित थे।