प्रकाश चपलोत जैन
ww.daylife.page
भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा जहां एक और गंभीर बीमारियों का चिरंजीवी योजना में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है,वहीं दूसरी ओर आंखों का ऑपरेशन निजी अस्पतालो द्वारा चिरंजीवी योजना में नहीं किया जा रहा है जिससे आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पोखरना ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों का आंखों का ऑपरेशन नहीं कर उन्हें टरकाया जा रहा है। सरकारी गाइडलाइन में आखों का ऑपरेशन शामिल नहीं होने का हवाला देकर उनका इलाज नहीं किया जा रहा है। ऑर्गनाइजेशन के शहर अध्यक्ष प्रशांत शाह,कैलाश सुवालका,राजेंद्र सिंह पुरावत,रुस्तम अली,नारायण सिंह ,पूजा कपूर ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री को पत्र भेजकर चिरंजीवी योजना में आंखों का ऑपरेशन भी शामिल करवाने की मांग की गई है। ताकि आमजन को राहत मिल सके।