जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने आईजी जयपुर रेंज के आदेशअनुसार डेरा बदोश व बावरिया डेरा के इलाका थाना मनोहरपुर में ग्राम सुराणा, छारसा, दौसा मोड मिश्रावास, बिशनगढ़, नवलपुरा, उदावाला में चैकिंग किये गए।जहा चेकिंग कर थाना पुलिस ने आठ जनों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आईजी जयपुर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर डेरा बदोश व डेरा डाले बावरियों के इलाकों को चेक किया गया। जहा पर रोजड़ी थाना फुलेरा निवासी लाला राम पुत्र भागीरथ जाति बावरिया उम्र 50 साल,नानुराम पुत्र भागीरथ जाति बावरिया उम्र 50 साल निवासी थाना फुलेरा,कालुराम पुत्र लालाराम जाति बावरिया उम्र 45 साल निवासी मंगोर थाना रायसर,रामकिशोर पुत्र सुगनाराम जाति बावरिया उम्र 50 साल निवासी मिश्रावास थाना मनोहरपुर,विजय पुत्र रामस्वरुप जाति बावरिया उम्र 19 साल निवासी मिश्रावास थाना मनोहरपुर, राजू पुत्र कालु जाति बावरिया उम्र 25 साल निवासी मिश्रावास, हंसराज पुत्र कालुराम जाति बावरिया उम्र 23 साल निवासी मिश्रावास,नेपाल पुत्र हीरालाल जाति बावरिया उम्र 55 वर्ष निवासी सुराणा हाल निवासी भुरानपुरा मोड दोसा पुलिया मनोहरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।