www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने गुरुवार को अलग अलग जगहों से अलग अलग मामले में 7 जनों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि राजेन्द्र पुत्र रामस्वरूप जाति रैगर उम्र 23 साल निवासी अम्बेडकर नगर, मुकेश कुमार पुत्र अर्जुनलाल जाति जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम देवन, दीपेन्द्र पुत्र सुल्तान सिंह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी सुरानी थाना अजीतगढ़, मुकेश कुमार पुत्र सेडूराम गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कल्याणपुरा थाना, नेमीचन्द पुत्र दयाल बावरिया जाति बावरिया उम्र 24 साल निवासी मांजी का बाग अचरोल थाना चन्दवाजी,महेन्द्र पुत्र स्व. मांगूराम जाति बावरिया उम्र 24 साल निवासी गरपाउ की ढाणी टोडा थाना नीमकाथान, महेन्द्र कुमार पुत्र छगनलाल जाति बावरिया उम्र 22 साल निवासी आसलपुर खातलियों की ढाणी थाना जोबनेर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।