गौ जीवन सुरक्षा के लिए 50,000 वैक्सिंग पहुंची

स्वाति जैन की रिपोर्ट 
हैदराबाद से
www.daylife.page 

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार से भोपाल आदि मध्यप्रदेश में संचालित गौशालाओं के लिए लम्पी वायरस महामारी से गोमाता के जीवन को सुरक्षित करने के लिए  50,000 वैक्सिंग प्राप्त हुई। ये वैक्सीन दयोदय महासंघ के तत्वाधान एवं सीए खुशाल जैन बॉम्बे, सीए जसराज जैन हैदराबाद के कुशल सहयोग और युवा  विधानाचार्य अभिषेक जैन मुंगेली के द्वारा स्पेशल फ्लाइट से इंदौर होते हुए भोपाल में दयोदय महासंघ के अध्यक्ष सेवाभावी प्रेमचंद प्रेमी जैन मंत्री राकेश जैन को सुपुर्द किया गया। जिससे सभी गौशाला में गौमाता को समय पर ‛टीकाकरण’ लगाकर उनके जीवन को सुरक्षित किया जा सके।