www.daylife.page
जयपुर। जयपुर शहर के शास्त्रीनगर इलाके में विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत दाता अमानी शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह का 4 दिवसीय वार्षिक उर्स 19 सितम्बर सोमवार से शुरू होगा जो कि कूल की रस्म के साथ 22 सितम्बर जुमेरात को सम्पन होगा।
सदर एवं मूतवल्ली व सज्जादाह नशीन अलहाज जमील उर रहमान फारुकी इंतजामियां वक्फ़ कमेटी दरगाह हजरत दाता अमानीशाह शास्त्री नगर जयपुर ने बताया कि सोमवार 19 सितंबर को सुबह 8 बजे कुरान खानी होगी रात 9 बजे महफिले मिलाद होगी। इसी प्रकार मंगलवार तारीख 20 सितंबर को रात को 9 बजे महफिल ए कव्वाली होगी। इसी प्रकार बुधवार तारीख 21 सितंबर को रात 9 बजे चद्दर शरीफ पेश की जाएगी व रात 10 बजे महफिल ए कव्वाली होगी।
इसी प्रकार जुमेरात तारीख 22 सितंबर को सुबह 8 बजे फातिहा व लंगर होगा दोपहर 3 महफिल ए कव्वाली होगी शाम 5 बजे फातेहा व कुल होगा रात्रि 10 बजे मेला संपन्न होगा।