मो. फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अनन्त श्री विभूषित जगतगुरु ऋषिकेश पीठाधीश्वर द्वाराचार्य श्री छबिलेशरण देवा चार्य जी महाराज की अनुकम्पा से निदान सेवा संस्थान द्वारा जयपुर केलगिरी आई हॉस्पिटल व जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी संस्था के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जोहड़ा धाम ग्राम छारसा में आयोजित हुआ।
प्रकाश कपूरिया व महेश कुमार कपूरिया ने जानकारी देते बताया कि आसपास ढाणी के लोगो ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प जोहड़ा धाम पहुँचकर परामर्श लिया।इस दौरान जयपुर कैल्गेरी आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 250 लोगो को लाभान्वित किया। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि ढाई सौ मरीजों में 26 मरीजों को ऑपरेशन के लिए केलगिरी आई हॉस्पिटल के लिए मालवीय नगर जयपुर ले जाया गया। वही 35 लोगों को आंखों के लिए चश्मे वितरण किए गए।
इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि कई लोगों के पास कोविड-19 की जांच नहीं होने से उनकी जांच करवाने की बात कही गई व उनको परामर्श दिया गया। शिविर में आए हुए डॉक्टरों व अब्दुल अज़ीज़ लोहानी,पत्रकार जाफ़र लोहानी का महाराज के द्वारा शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया इसके बाद में जोहड़ा धाम में पंगत प्रसादी ग्रहण की गई!इससे पूर्व में भक्तों के द्वारा महाराज का भी सम्मान किया गया।