www.daylife.page
जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर में अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन किया है।
इस संबंध में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार इकराम राजस्थानी को अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। बुलाकी शर्मा (बीकानेर), सत्यदेव सवितेंद्र (जोधपुर), गोविन्द शर्मा (संगरिया), अब्दुल समद (सोजत), अंजीन अंजुम (उदयपुर), डॉ ओमप्रकाश भाटिया (जैसलमेर), भगवती प्रसाद गौतम (कोटा) एवं श्रीमती निर्मला भंडारी (उदयपुर) को अकादमी में गैर सरकारी सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया है।