प्रकृति का अनमोल उपहार है पेड़ : मोहम्मद इक़बाल खान

समर्पण संस्था ने प्रताप नगर में लगाये छाया, फल व सौन्दर्य के बड़े पेड़

www.daylife.page

जयपुर। पेड़ प्रकृति का अनमोल व बहुमूल्य उपहार है, पेड़ो के बिना हमारा धरती पर जीवन असंभव है। यह विचार  विचार प्रताप नगर सेक्टर 19 के समर्पण पार्क में समर्पण संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दी राजलक्ष्मी महिला अरबन कॉ-ऑपरेटिंव बैंक के सीईओ मोहम्मद इक़बाल खान ने व्यक्त किये ।

उन्होंने कहा कि पेड़ ही हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं तथा कोरोनाकाल के बाद हमें ऑक्सीजन का महत्व और अधिक समझ में आ गया है। इससे पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे सुश्री अंजली माल्या व सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया।

संस्था सदस्यों द्वारा पार्क का नक़्शा तैयार कर नाप के अनुसार कुल 38 बड़े पेड़ लगाये गये। जिसमें फ़ॉक्सटेल पॉम, पिक्सल पॉम, आँवला, आम, पीपल, बरगद, पॉम ग्रीन, अशोका, कोसिया, ग्रिपेचिया, चम्पा, अलसटोनिया, अमरूद, नारियल, पारस पीपल, कल्पवृक्ष आदि छाया, फल व सौन्दर्य के पेड़ थे।

इस अवसर पर विशेष योगदानकर्ता विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस व संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ.बी. एल. जाटावत, पूर्व ज़िला न्यायाधीश व मुख्य सलाहकार उदय चन्द बारूपाल, पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केशावत, समाजसेवी बाबू लाल महुआ ने वृक्षारोपण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक व संस्था सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेके सुपर सीमेन्ट की ओर से सभी के अल्पाहार की व्यवस्था की गई। संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।