सांभर समाज जयपुर के लोगों का हुआ मिलन समारोह
शैलेश माथुर की रिपोर्ट  

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर समाज, जयपुर के लोगों का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। समस्त सांभर प्रवासी लोगों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया। प्रथम आगन्तुक दम्पत्तियों मंे से पांच भाग्यशाली दम्पत्तियों को पुरस्कार दिये गये। महिलाओं, पुरूषों, युवक युवतियों व बच्चों के लिये प्रतियोगितायें हुयी। प्रत्येक खेल में तीन विजेताओं को पारितोषिक दिये गये। दस लोगों को लक्की कूपन ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिये गये। पहत्तर वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों भी गर्मजोशी से अभिनन्दन किया गया। 

ऐसे लोगों की ओर से उनके जीवन में दिये गये योगदान के लिये उनका साफा पहनाकर उनका आदर किया गया। सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली होनहार प्रतिभाओं को स्मृति चिंह देकर उनका हौंसला हफजायी की गयी। इस दाैरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अलावा देशभक्ति व महापुरूषों पर आधारित थीम पर चार वर्ष से दस वर्ष तक तथा ग्यारह वर्ष से अठारह वर्ष तक के बच्चों के लिये रखी गयी प्रतियोगिता में सभी ने अपने हुनर का शानदार परिचय दिया। इसी प्रकार दस से अठारह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिये अनेक विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।