मनोहरपुर में मातमी धुनों के बीच मे ताजिए सुपुर्द ए ख़ाक

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। हजरत ईमाम हुसैन र. अ. की याद में निकाले जाने वाले ताज़ियों को रात्रि 8 बजे माधोवेणी नदी में विधिवत सुपुर्द ए ख़ाक क्र दिया गया। मनोहरपुर कस्बे में अपने-अपने इमामबाड़ों से ताजिए निकाले गए ये बैठक लगाते हुए मातमी धुनों के बीच गांधी चोक में गए जहां पर मोहल्ला सारवान, मोहल्ला तोपचिवाड़ा व मोहल्ला लुहार मण्डी के तीनों ताजियों का मिलान हुआ दोपहर 1 बजे बाद तीनों ताज़िये एक साथ बैठे इसके बाद में मेला लगा। 

अखाड़ेबाजी में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए सवामण की लकड़ी के दोनों सिरों पर आग लगाकर उसको हथेली, पेट, कमर व हाथो के बल पर घुमाया गया इसके बाद में डाँड़ पट्टे लड़ाने की रस्म भी निभाई गई। 

दोपहर 3 बजे बाद ये ताजिए कर्बला की और रवाना ही गए। ताजियों के पास में नम आंखों से मरसिया पढा गया व बैठक देते हुए 5 बजे कर्बला में पहुँचे। ताजिये के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया। शाम को ताजियों को नदी में ले जाकर विधिवत रस्म ओ रिवाज के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया। 

सम्मान समारोह

हर साल की भांति ताजियों के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा शाहपुरा के विधायक आलोक बेनीवाल व गणमान्य लोगों का भव्य स्वागत किया गया।  कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी ने बताया कि अखाड़ा में उतरने वाले अकीदतमंद, ताजिये बनाने वालों, तजीएदार, पत्रकार, पुलिस अधिकारियों आदि को सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार हाजी सरदार बशीर खान वेलफेयर सोसायटी द्वारा भी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजकुमार देवायुष सिंह के हाथों से अखाड़े में उतरने वाले अकीदतमंद, तजीएदारो, तजीए बनाने वालों, मदीना सबील कमेटी आदि को सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष यादव द्वारा भी अखाड़े में उतरने वाले अकीदतमंद, तजीएदारो, तजीए बनाने वालों, मदीना सबील कमेटी आदि को सम्मानित किया गया। 

मुस्लिम समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत

इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य सूफ़ी निज़ाम कादरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक व्यास, सरपँच सुनीता प्रजापत, जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान, नायाब सदर सईद अहमद चौहान, हाजी गफ्फार खान, जाफ़र पठान, इस्लाम मंसूरी, सलीम खान, अब्दुल हमीद, उपेंद्र व्यास, सरफू कुरेशी, अनवर तिगाला, बुंदु लुहार, अलाउद्दीन खान, बशीर लोहार, साबुद्दीन लुहार, इमरान खान, अब्दुल हफीज सारवान, सलीम शेख, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट भगवान सहाय बेनीवाल,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री बृजेश सोनी, मूलचंद प्रजापत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, रामावतार असवाल सहित कई लोग मौजूद थे।