www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भाई-बहन के असीम प्रेम एवं स्नेह को समर्पित "रक्षाबंधन" का पावन पर्व विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभ मुहूर्त पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी इस पर भाइयों ने भी अपनी बहन को उनकी मन पसंद का उपहार व नकद रुपए दिए।
इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों को दिल से दुआएं देते हुए कहा कि आने वाला प्रत्येक नया दिन,आपके जीवन में अनेक सफलताएँ एवं खुशियाँ लेकर आये। ईश्वर आपको ऐश्वर्य, वैभव, कीर्ति, यश, उन्नति, प्रगति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे। भाई बहन ने एक दूजे को शायराने अंदाज में मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि "चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद बहन का प्यार, सबको मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार"।
शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा ने भाई-बहन के पारस्परिक असीम स्नेह और विश्वास के प्रतीक "रक्षाबंधन" पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व पारिवारिक मूल्यों, कर्तव्य, आत्मीयता व सामाजिक संबधों की प्रगाढ़ता के महत्त्व को रेखांकित करता है। शर्मा ने अपने अंदाज में कहा कि "बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता, वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नही होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फ़िके पड़ जाते है, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता"।
सभी भाई बहन ने अपने बचपन की यादों को याद करके माहौल को ख़ुशनुमा बना दिया। उल्लेखनीय हैं कि प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा ने अपने भाई ओमप्रकाश और शिव कुमार के राखी बांधी व ससुराल पक्ष में महेंद्र शर्मा जी व प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा को उनकी ननद श्रीमती आशा देवी शर्मा ने राखियां शुभ मुहूर्त में बांधी। बुजुर्गो का मानना है कि लड़कियों को अपना पीहर जन्नत की तरह लगता हैं इसलिए लड़कियां अपने परिवार वालों से मिलने के लिए लालायित रहती हैं।